G-KBRGW2NTQN घंटाकर्ण मंदिर माणा के कपाट खुले – Devbhoomi Samvad

घंटाकर्ण मंदिर माणा के कपाट खुले

चमोली। सीमांत गांव माणा में स्थित क्षेत्रपाल श्री घंटाकर्ण मंदिर के कपाट सादगी के बीच विधि विधान से खुल गए हैं। इस तरह घंटाकर्ण महाराज सुदूर गुफा से माणा गांव लौट आए हैं। मंगलवार को प्रात: श्री घंटाकर्ण के पा आशीष कनखोली धार्मिक रीति रिवाजों के बीच घंटाकर्ण महाराज की मूर्ति को एकांतवास के गुफा स्थल से माणा गांव लाए। इसके साथ ही पूजा अर्चना कर घंटाकर्ण की मूर्ति को मंदिर में प्रतिष्ठापित किया गया। माणा में धार्मिक रीति रिवाजों के बीच भगवान बदरीविशाल के क्षेत्रपाल घंटाकर्ण मंदिर के कपाट ज्येष्ठ सक्रांति पर खो लिए गए। कोरोना महामारी के चलते इस बार भी सादगी के साथ मंदिर के कपाट खोले गए। इस दौरान लोगों ने कोरोना महामारी से निजात दिलाने की भगवान से मनौती मांगी। इसके साथ ही माणा गांव में ज्येष्ठ पुजै का तीन दिवसीय उत्सव भी प्रारंभ हो गया है। अब 6 माह श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुले रहने तक श्री घंटाकर्ण जी महाराज की पूजा-अर्चना माणा गांव के लोग करेंगे। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के आस पास माणा गांव स्थित श्री घंटाघकर्ण मंदिर के कपाट भी बंद हो जाते हैं। घंटाकर्ण महाराज की मूर्ति को पा द्वारा अज्ञात गुफा स्थित मंदिर में विराजमान कर दिया जाता है। जिस स्थल पर मूर्ति रखी गई है उसका पता केवल पा को ही रहता है। इस तरह घंटाकर्ण महाराज 6 माह अज्ञात स्थान पर जनकल्याण हेतु तपस्यारत हो जाते हैं। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण यात्रा शुरू न होने से सादगी से घंटाकर्ण मंदिर के कपाट खुले।  सीमित संख्या में श्री घंटाकर्ण मंदिर के पुजारीगण और माणा गांव के लोग ही मौजूद रहे। कपाट खुलने के मौके पर माणा के प्रधान पीतांबर मोल्फा, उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह, श्री बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, राजेंद्र कनखोली, मान सिंह मोल्फा, पंकज बड़वाल, माहेरी परमार, आनंदी परमार, लक्ष्मी बड़वाल, किशोर सिंह बड़वाल, एसडीओ नारायण चौहान, हयात सिंह परमार, पूरन परमार समेत सेना एवं आईटीबीपी के प्रतिनिधि तथा देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारी व तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *