G-KBRGW2NTQN कांग्रेस का हाथ छोड़ आप में शामिल हुए सुमंत तिवारी – Devbhoomi Samvad

कांग्रेस का हाथ छोड़ आप में शामिल हुए सुमंत तिवारी

देहरादून। कांग्रेसी नेता व रुद्रप्रयाग के जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं। मंगलवार को पार्टी के धर्मपुर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आप के वरिष्ठ नेता कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल ने उन्हें पार्टी की टोपी पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया भी मौजूद रहे। इस अवसर पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि प्रदेश में पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है।  दिल्ली में केजरीवाल सरकार के विकास के मॉडल को देखते हुए और पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर युवा वर्ग आप में शामिल हो रहा है। इसी क्रम में युवा नेता सुमंत तिवारी ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़कर आप का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि आगामी 2022 में होने वाले विस चुनाव में पार्टी मजबूत राजनीतिक विकल्प के रूप में सामने आएगी। कहा कि युवा नेता सुमंत तिवारी का आप में शामिल होना केदारघाटी के लिए हर्ष का विषय है। कहा कि राज्य के नवनिर्माण का जो सपना पार्टी ने देखा है बाबा केदार के आर्शीवाद से वह जल्द साकार होगा। दावा किया कि आगामी विस चुनाव भाजपा व आप के बीच होगा। पार्टी इसके लिए पूरी तरह तैयार है। आप का दामन थामने वाले सुमंत तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने युवाओं की अनदेखी की है। इससे निराश होकर और आप की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने आम आदमी पार्टी के साथ चलने का निर्णय लिया है। कहा कि जल्द ही कई और युवा पार्टी में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *