G-KBRGW2NTQN 10वीं व 12वीं के मूल्यांकन के लिए शिक्षक संघ ने दिया सुझाव – Devbhoomi Samvad

10वीं व 12वीं के मूल्यांकन के लिए शिक्षक संघ ने दिया सुझाव

देहरादून। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने 10वीं व 12वीं कक्षा के मूल्यांकन को लेकर सुझाव दिया है। अपर निदेशक को भेजे सुझाव में मुख्य रूप से पूर्व कक्षाओं के अंक व आंतरिक मूल्यांकन को आधार बनाने की वकालत की गई है। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय बिजल्वाण व जिला मंत्री अनिल नौटियाल ने अपर निदेशक गढ़वाल मंडल को दिये सुझाव में कहा है कि 10वीं के मूल्यांकन के लिए कक्षा 9 के परीक्षाफल व कक्षा 10 के आंतरिक मूल्यांकन एवं 12वीं के लिए 10वीं व 11वीं के परीक्षा फल व कक्षा 12 के आंतरिक मूल्यांकन को आधार बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दो नवम्बर-20 में कोविड गाइड लाइन के बीच स्कूल खोले गये थे, लेकिन स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम थी। इस दौरान कुछ विद्यालयों ने आनलाइन व आफ लाइन मासिक व प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जिसमें भी छात्रों की संख्या काफी कम रही। ऐसे में मासिक व प्री बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का आंकड़ा एकत्रित कर आगे का निर्णय लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *