G-KBRGW2NTQN श्रीनगर विधानसभा में सड़कों के डामरीकरण के लिए 7 करोड़ 22 लाख स्वीकृत – Devbhoomi Samvad

श्रीनगर विधानसभा में सड़कों के डामरीकरण के लिए 7 करोड़ 22 लाख स्वीकृत

पौड़ी। विधान सभा क्षेत्र श्रीनगर में विभिन्न सड़क मागोर्ं के डामरीकरण को 7 करोड़ 22 लाख की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने धनराशि स्वीकृत होने पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने आभार जताया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 16 मोटर मागोर्ं के 63 किमी डामरीकरण के लिए 7 करोड़ 22 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। जबकि थलीसैंण में तीन किमी भीड़ा-गंगगांव मोटर मार्ग के द्वितीय चरण के निर्माण को 64 लाख की राशि स्वी.त की गई है। खिसरू में लग्यालूबगड़- खांकरियों मोटर मार्ग के विस्तारीकरण के चार किमी खांकरियों-भंडाई मोटर मार्ग की स्वीकृति मुख्यमंत्री घोषणा के तहत की गई है। भाजपा जिला प्रवक्ता गणोश भट्ट ने बताया कि लोनिवि निर्माण खण्ड श्रीनगर के तहत सुमाड़ी-बुघाणी मोटर मार्ग, छातीखाल मोटर मार्ग, चमेला-कटाखोली मोटर मार्ग के डामरीकरण, निर्माण खण्ड बैजरों में भिक्यासैण- देघाट-बूंगीधार-महलचौरी-बछुआबाण-चौखुटिया मोटर मार्ग, थलीसैंण-बूंधीधार-देघाट- जैनल -मानिला-डोटियाल-मरचूला मोटर मार्ग, स्व0 गीताराम पोखरियाल मोटर मार्ग (मरचूला-सराईखेत-बैजरो-पोखड़ा-सतपुली मोटर मार्ग), बैजरो- जोगीमढ़ी- सराईखेत- भगवतीतलैया-चौखाल-जसपुरखाल-भण्डेली मोटर मार्ग की प्रगति पर भी विस्तार से समीक्षा की गई।

उन्होंने बताया कि निर्माण खण्ड पाबौं के तहत कर्णप्रयाग नौठी-पैठाणी मोटर मार्ग, पैठाणी बडेथ नौडी मोटर मार्ग, चंगीन-कुचौंली-कुठूयूड मोटर मार्ग, गोड्ख्याखाल-विशल्ड मोटर मार्ग, कुलमोरी सम्पर्क मार्ग, निसणी बुघाणी मोटर मार्ग, साकरसैंण-बरसीला-बगड मोटर मार्ग, चोपड़ा-नौगांव-न्याणगढ़-डुग्री मोटर मार्ग, बिडोली घुन्ना मोटर मागोर्ं की प्रगति की भी उच्च शिक्षा मंत्री ने समीक्षा की है। विधान सभा क्षेत्र श्रीनगर में विभिन्न सड़को के डामरीकरण, विस्तारकरण व सीएम घोषणा के तहत स्वीकृत किए जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, खिसरू मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल, विधायक प्रतिनिधि नितिन घिल्डियाल, पाबौ मंडल अध्यक्ष दीपक रावत, थलीसैंण सुरेंद्र सिंह नेगी, पैठाणी वीरेंद्र रावत आदि ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *