G-KBRGW2NTQN चमोली में 51 ग्रामीण सड़कें अब भी बंद – Devbhoomi Samvad

चमोली में 51 ग्रामीण सड़कें अब भी बंद

चमोली । चमोली जिले में बारिश के चलते भूस्खलन तथा मलवा आने से अभी भी 51 सड़कें बंद पड़ी हैं। इस कारण ग्रामीण जनजीवन घरों में ही सिमट कर रह गया है। पिछले दिनों आई भारी बारिश के कारण चमोली जिले में 169 सड़कें बंद हुई थी। इनमें 107 सड़कें सुचारू कर दी गई थी। हालांकि बुधवार सुबह तक 62 सड़कें बंद चल रही थी किंतु लगातार काम करने के पश्चात 11 सड़कों को खोलने के बाद भी अभी तक 51 सड़कें बंद चल रही हैं। सरकारी स्तर पर बताया जा रहा है कि अवरूद्ध सड़कों को खोलने का सिलसिला जारी है। सड़कों के बंद पड़े रहने से से ग्रामीण क्षेत्रों में जरू रत की चीजों का संकट गहराने लगा है। सड़कों के बंद पड़े रहने से ग्रामीण जनजीवन घरों में ही सिमट कर रह गया है। इसके साथ ही पोखरी, कर्णप्रयाग तथा नारायणबगड़ में कुछ स्थानों पर ठप्प पड़ी पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने के प्रयास चल रहे हैं।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मौजूदा दौर में सड़क, विजली तथा पानी समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बचरुअल माध्यम से समीक्षा की। उन्होने उप जिलाधिकारियों को बारिश के कारण अवरूद्ध सड़कों को खोलने तथा विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति बहाल करने पर जोर देने को कहा। निजी तथा सरकारी परिसंपतियों को हुए नुकसान के बारे में संबंधित पटवारियों से आकलन रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया ताकि प्रभावितों को मुआवजा दिया जा सके। नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में राहत टीम को सेटलाइट फोन के साथ भेजने को कहा गया ताकि उनसे नियमित संपर्क बना रहे। सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनों के लिए तेल की व्यवस्था के लिए उप जिलाधिकारियों को तहसीलों में तेल का स्टाक करने को कहा गया। इसके अलावा सड़कों के बंद होने पर लोगों के ठहरने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी समेत जिले के सभी उप जिलाधिकारी, विद्युत, जल संस्थान एवं सड़क निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारी जुडे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *