पुलिस ने किया लापता व्यक्ति का शव बरामद
रुद्रप्रयाग। गत सोमवार को बद्रीनाथ हाइवे पर रतूडा के पास हुई दुर्घटना में लापता चल रहे व्यक्ति का शव बरामद हो गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि रेस्क्यू दल द्वारा घटना के बाद से लापता की खोज की जा रही थी। बीते शुक्रवार को दोपहर बाद कीर्तिनगर के समीप लापता चल रहे दयाल सिंह बिष्ट (48) पुत्र उमराव सिंह बिष्ट निवासी सूया, तहसील थराली चमोली का शव बरामद किया गया। रुद्रप्रयाग कोतवाल जयपाल सिंह नेगी की सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा। जहां सभी औपचारिकताएं पूरी करने के शव परिजनों को सौंप दिया गया। बता दें कि पांच जुलाई को चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के सूया गांव के एक ही परिवार के छह लोग देहरादून जा रहे थे। बदरीनाथ हाईवे पर रतूड़ा के समीप वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा था। हादसे में बालिका समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग घायल हो गए थे।