ट्रैकिंग कर लौटा पालाकुराली की महिलाओं का दल
जखोली। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पाराकुराली की तीस महिलाओं का ट्रैकिंग दल पांच दिवसीय ट्रैकिंग कर वापस लौट आया है। इस दौरान महिलाओं ने ट्रैकिंग कर पर्यटन का संदेश दिया। क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ने के साथ ही रोजगार के अवसर मुहैया हो सके। क्षेत्र के बुजुर्ग सामाजिक कार्यकर्ता गुलाब सिंह राणा ने बताया कि जखोली ब्लॉक के पाराकुराली से तीस महिलाओं का ट्रैकिंग दल का नेतृत्व कुसुम राणा ने किया। वापस लौटे ट्रैकिंग दल ने पटागणियां-क्वीणीं-माटिया-पंवा ली-राजखर्क एवं ताली टाप की पैदल ट्रैकिंग की। भ्रमण के दौरान दल ने सुन्दर व मखमली बुग्याल, हिमाच्छादित चोटियां, वन्श् जीवों के रोमाचित नजारे, सुन्दर-सुदर नदी व झरने का आनंद उठाया। साथ ही महिलाओं ने अपने अनुभवों को गांव के लोगों के साथ साझा भी किया।