वाहन दुर्घटना में एक की मौत
पौड़ी। नौंठा-सैंजी मोटर मार्ग पर नौंठा के समीप अनियंत्रित होकर एक मैक्स वाहन गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने ग्रामीणों ने मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। शव को पास्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया गया है।
शुक्रवार शाम सवा चार बजे करीब मैक्स वाहन चालक लक्ष्मण सिंह राणा पुत्र स्व. रतन सिंह राणा निवासी फल्द्वाड़ी, नौंठा से गांव की ओर लौट रहा था। लेकिन नौंठा के समीप लक्ष्मण का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस चौकी पाबौ प्रभारी सूरत शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया। चौकी प्रभारी शर्मा ने बताया कि दुर्घटना के समय वाहन में सिर्फ चालक लक्ष्मण सिंह राणा ही मौजूद था। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई हैं। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया गया है।