G-KBRGW2NTQN मकान ढहने से दो बच्चे दबे, रेस्क्यू कर बचाया – Devbhoomi Samvad

मकान ढहने से दो बच्चे दबे, रेस्क्यू कर बचाया

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। विकासनगर के थाना सहसपुर क्षेत्र के दुर्गम गांव कोटड़ा वीरसनी में मकान गिरने से दो बच्चे दब गए। मौके पर थाना सहसपुर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रवाना हुई है। वही मौके पर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर और बीजेपी के प्रवक्ता नवीन ठाकुर भी मौजूद रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक एक बच्ची को बचा लिया गया है वही एक बच्चा अभी मकान के अंदर ही पफंसा हुआ है। आपको बता दें पुराने मकान के ऊपर नया मकान बनाया जा रहा था जिसके दबाव के चलते पुराना मकान ध्वस्त हो गया। मकान के तमाम पिलर भी ध्वस्त हो गए। मामला सुबह 9.30 बजे का है, तब घर के तमाम बड़े घर के बाहर ही थे लेकिन दो बच्चे घर के अंदर थे जो अंदर पफंस गए जिनको बचाने के लिए एसडीआरएपफ ने अपने प्रयास तेज कर दिए है। सहसपुर पुलिस व एसडीआरएपफ की टीम ने एक बच्ची को बचा लिया है लेकिन एक बच्चा अभी भी मकान के अंदर ही फंसा हुआ था। जिसे टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *