पौड़ी। पौड़ी में अपनी मंगेतर से मिलने आया रुद्रप्रयाग जिला निवासी एक युवक होटल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया। माना जा रहा है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, उसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। रुद्रप्रयाग जिले के संकरोड़ी गांव निवासी 28 वर्षीय सहदेव सिंह पुत्र किशन सिंह की पैठाणी क्षेत्र की एक युवती से सगाई हुई थी। गुरुवार को युवक व उसकी मंगेतर दोनो पौड़ी पहुंचे थे। युवक ने पौड़ी शहर के कोटद्वारा रोड स्थित एक होटल में कमरा भी बुक किया हुआ था। अपनी मंगेतर के साथ कुछ देर बाजार में घूमने के बाद युवक को अचानक सीने में दर्द उठा। युवक दवा लेकर कमरे में आराम करने लगा जबकि अपनी मंगेतर को उसने बाजार खरीदारी करने भेज दिया। कुछ देर बाद जब खरीदारी कर वापस लौटी तो होटल के कमरे का दरवाजा भीतर से बंद मिला। युवक को मंगेतर ने कई बार फोन किया, साथ ही दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जिसके बाद मंगेतर ने होटल मालिक से बात की। होटल मालिक ने दूसरी चाबी से कमरे का ताला खोला। जहां कमरे में युवक अचेत अवस्था में मिला। मंगेतर व होटल कर्मिंयों ने युवक को 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल पौड़ी विनोद गुसांई ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कहा कि प्रथम .ष्टया हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई जा रही है। युवक के परिजन पौड़ी पहुंच चुके हैं।