आगामी विस चुनाव को देखते हुए जारी की सूची
देहरादून। प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए उत्तराखंड क्रांति दल ने भी 13 जिलों के लिए प्रभारी व सहप्रभारी नियुक्त किए हैं। दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने बुधवार को प्रभारियों की सूची जारी की है। भुवन जोशी को अल्मोड़ा का प्रभारी व पान सिंह रावत को सहप्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा ब्रह्मानंद डालाकोटी को पिथौरागढ़ का प्रभारी व रमेश थलाल को सहप्रभारी, आनंद सिंह असगोला को पिथौरागढ़ का प्रभारी व सरदार हरजाप सिंह को सहप्रभारी, खड़क सिंह बग्ड़वाल को ऊधमसिंहनगर का प्रभारी व इंद्र सिंह मनराल को सहप्रभारी, बृजबीर सिंह को हरिद्वार का प्रभारी व एसपी सती को सहप्रभारी, केएन डोभाल को देहरादून का प्रभारी व सुभाष पुरोहित को सहप्रभारी, आनंद सिलमाना को पौड़ी का प्रभारी व समीर मुंडेपी को सहप्रभारी, ललित बिष्ट को टिहरी का प्रभारी व विजय बौड़ाई को सहप्रभारी, महेश परिहार को बागेर का प्रभारी व नरेन्द्र सिंह अधिकारी को सहप्रभारी, महेन्द्र सिंह रावत को रुद्रप्रयाग का प्रभारी व प्रताप सिंह कुंवर को सहप्रभारी, सुशील कुमार पांडे को चंपावत का प्रभारी व बंशीधर कोहली को सहप्रभारी, बहादुर सिंह रावत को उत्तरकाशी का प्रभारी व उत्तम सिंह रावत को सहप्रभारी और जयप्रकाश उपाध्याय को चमोली जिले का प्रभारी व देवेन्द्र चमोली को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है।