हल्द्वानी। अंबाला में तैनात फौजी की नवविवाहिता पत्नी ने संदिग्ध हालत में फांसी पर लटक कर जान दे दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतका के परिजन, मकान मालिक एवं दोस्तों से जानकारी जुटाने में लग गई है। पुलिस ने बताया कि मूलरूप से दिनेशपुर की रहने वाली दिव्या मौर्य ने इसी साल जून में राकेश कुमार से प्रेम विवाह किया था। दिव्या जगदंबा नगर में किराए के मकान में रहती थीं। दिव्या का पति वर्तमान अंबाला सेना में तैनात है। बताया जा रहा है दिव्या के साथ उसके कमरे में शक्तिफार्म की एक लड़की भी रहती है। बीते रोज रुम पार्टनर अपने दोस्त के घर खाना खाने की बात कहकर चली गई। जब दिव्या की रुम पार्टनर रात करीब दस बजे कमरे में पहुंची और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद दिव्या ने फोन भी किया गया लेकिन फोन नहीं उठा तो रुम पार्टनर वापस अपनी दोस्त के कमरे में चली गई।
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह छह बजे वह वापस आई और दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। जब उसने खिड़की से झांक कर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। दिव्या दीवार में लगी लंबी कील पर फंदा बनाकर लटकी हुई थी। उसने बगल में रहने वाले किराएदार को सूचना दी। इसके बाद मकान मालिक प्रेम चंद्र जोशी को सूचित किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा तुड़वाया और शव को नीचे उतारा। भोटिया पड़ाव चौकी एसआई रवीन्द्र राणा ने बताया कि मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।परिजनों को सूचना कर दी गई है। मृतका के पिता शिवशंकर मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतका की रूम पार्टनर, मकान मालिक एवं दोस्तों से जानकारी जुटाई जा रही है।