G-KBRGW2NTQN 24 घंटे में ही मुख्यमंत्री के सलाहकार की नियुक्ति रद्द – Devbhoomi Samvad

24 घंटे में ही मुख्यमंत्री के सलाहकार की नियुक्ति रद्द

देहरादून। मंगलवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार बनाए गए पीयूष अग्रवाल इससे पहले की पद ग्रहण करते कि शासन ने उनकी नियुक्ति के आदेश ही निरस्त कर दिए। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने बुधवार शाम को उनकी नियुक्त के आदेश को रद् करने का आदेश जारी किया। सूत्रों की माने तो पीयूष अग्रवाल की नियुक्ति को लेकर पार्टी में अंदरखाने हुए भारी विरोध के चलते मुख्यमंत्री को यह कदम उठाना पड़ा।
 चर्चा है कि पीयूष अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र है। अगर यह सही है तो पीयूष के साथ ऐसा दूसरी बार हो रहा है। गौरतलब है कि पीयूष अग्रवाल की कुछ वर्ष पूर्व त्रिवेंद्र सरकार में उपनल के माध्यम से जल संस्थान में जेई की नौकरी दी गई थी। उस समय भी इनकी नियुक्ती को लेकर काफी बवाल हुआ और बाद में उनकी निुयक्ति रद्द की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *