सिरोबगड़ के पास बादल फटने से दो व्यक्ति लापता
रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ के पास बीती रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। यहां पर डीजल से भरा एक ट्रक अलकनंदा नदी में समा गया, जिसमें दो व्यक्तियों के लापता होने की बात कही जा रही है, जबकि सीमेंट से भरा एक ट्रक खाई में लटक गया। साथ ही दो कारें भी मलबे में फंसी है। घटना के बाद डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और धारी पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव में जुटी रही। बता दें कि बीती रात भारी बारिश के चलते सिरोबगड़ भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से श्रीनगर की ओर ऊपरी क्षेत्र में बादल फटा। बड़ी मात्रा में आए मलबे और पानी के जलजले में एक डीजल टैंकर के नदी में समाने की आशंका है। बताया जा रहा है कि इसमें दो व्यक्ति सवार थे, जो लापता हैं। वहीं एक सीमेंट से भरा ट्रक भी खाई में लटका है। मलबे के बीच दो कारें भी फंसी हैं।
रुद्रप्रयाग क्षेत्र से हाईवे बंद होने के बावजूद डीडीआरएफ की अल्फा और ब्रेवो टीमें मौके पर पहुंची। जबकि श्रीनगर से टीम लीडर दीपक मेहता के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव में जुटी रही। यहां फंसे चालकों को टीम ने फूड पैकेट दिए। एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम ने जोखिमों के बीच नदी के किनारे तक सर्च किया, जहां एक डीजल ट्रक के नदी में समाने की आंशका जताई गई। बताया जा रहा है कि इसमें दो लोग सवार थे, जो लापता हैं। घटना के बाद से बद्ररीनाथ हाईवे देर सांय तक बंद था, जिसे खोलने का काम किया जा रहा था। वाहन चालकों ने बताया कि रात के समय उन्होंने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। रात एक बजे बाद जब बारिश हुई तो हाईवे पर दोनों ओर से मलबा आ गया, जिस कारण उनके वाहन फंस गए और उन्हें भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।