घनसाली क्षेत्र में पूर्व जिला पंचायत दिनेश लाल ने किया भ्रमण
2022 के चुनाव की रणभेरी शुरू होते ही क्षेत्र में में किया जनसंपर्क
सत्यप्रकाश ढौंडियाल- घनसाली। नेलचामी क्षेत्र मेंपूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल ने विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जन समुदाय का आशीर्वाद प्राप्त किया और लोगों की जन समस्याओं को सुना और उनके साथ में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग डॉ प्रकाश चंद्र व साथी मौजूद रहे इन्होंने नेलचामी पट्टी के दूरस्थ क्षेत्र पुडौली शिलपुंडोली एवं मलया कोट में कई बुजुर्ग लोगों के साथ मिलकर के उनका आशीर्वाद प्रदान प्राप्त किया और जन समुदाय की समस्याओं को सुना मूलगढ़, डांगी और जखनियाली क्षेत्र में भी अपनी टीम के साथ जनसंपर्क अभियान किया है श्री दिनेश लाल पिछले कई महीने से लगातार घनसाली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जाकर के लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और समस्याओं को निदान करने में अपना भरसक प्रयास में लगे हुए हैं ।
डॉ प्रकाश चंद्र अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष , ने नैलचा मी क्षेत्र के क्षेत्र के भ्रमण कर जनता की समस्याओं को सुना और जनसंपर्क किया। जनता का अपार जन सहयोग दे रहीं हैं। साथ ही प्रत्येक गांव में जन संवाद किया । लोगो ने सहयोग और स्वागत सत्कार किया दिनेश लाल को 2022चुनाव के लिए पूर्ण बहुमत देने की आशा और विश्वास व्यक्त कर रहे हैं।