G-KBRGW2NTQN टिहरी झील में पर्यटन की अपार संभावनाएंः धामी – Devbhoomi Samvad

टिहरी झील में पर्यटन की अपार संभावनाएंः धामी

टिहरी। मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी झील को विश्वस्तरीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि टिहरी झील में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिस को मूर्त रूप देने के लिए बुनियादी सुविधाएं स्थापित की जाएगी ताकि पर्यटकों के आवागमन से स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सके।
आज अपने एक दिवसीय टिहरी भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटी कॉलोनी में टिहरी झील का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने डोबरा चांठी पुल फ्लोटिंग हट्स का भी निरीक्षण किया। टिहरी झील को विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल बनाने के लिए वेपकॉस कंपनी को तीन माह में डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए है। 1200 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से झील के आसपास व्यवस्थाएं स्थापित की जानी है। इससे बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी, विधायक घनसाली शत्ति लाल शाह, विधायक प्रतापनगर विजय सिंह पंवार, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भटृ, अपर निदेशक पर्यटन पूनमचंद आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *