कर्नल जय वर्धन रावत (सेवानिवृत्त) को जसवंत गढ़ जिला संघर्ष समिति का अध्यक्ष चुना गया
पौड़ी संवाददाता
पौड़ी। पौड़ी गढवाल के अति पिछड़े पांच विकास खण्ड नैंनीडांडा,रिखणीखाल, बीरौंखाल, पोखड़ा ,थैलीसैंण व अल्मोड़ा जिला के सल्ड विकास खण्ड को लेकर देवभूमि उत्तराखंड के गौरव महावीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद जसवंत सिंह रावत के सम्मान व क्षेत्रीय विकास की दरकार को लेकर जसवंत गढ़ जिला गठन की मांग जोर पकड़ती जा रही है संघर्ष समिति के संयोजक श्री आर.पी.ध्यानी जो कि स्वतंत्र पत्रकार व राजनैतिक विश्लेषक हैं और 1993 में लैंसीडौन विधान सभा क्षेत्र से विधान सभा और 2009 में गढवाल लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं उत्तराखंड राज्य आंदोलन के साथ वे 1991 से अपने इस क्षेत्र को जिला बनाने की मांग करते रहे जसवंत गढ़ जिला गठन को लेकर श्री ध्यानी विगत कुछ समय से ज्यादा आक्रामक हुए हैं उन्होंने कहा जसवंत गढ़ जिला संघर्ष समिति का आंदोलन कर्नल रावत की अध्यक्षता में और तेज होगा , हमारे जिला आंदोलन को पूर्व सैनिकों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है सभी वर्गें का समर्थन हमारी ताकत बढ़ा रहा है उत्तराखंड का 14 वां जिला जसवंत गढ़ हम बनाकर रहेंगे।
कर्नल रावत के साथ संघर्ष समिति ने उपदेश बिष्ट को सचिव और महेन्द्र कंडारी को सह सचिव चुना, सचिव उपदेश बिष्ट ने कहा कि हम अपने जिले की मांग हर स्तर पर तेज करेंगे हमारे साथ मातृशक्ति और युवा वर्ग संघर्ष के लिए आगे आ रहे है।
नव चयनित संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल जय वर्धन रावत ने कहा हम जसवंत गढ़ जिला का गठन कराके रहेंगे हम सरकार को अपने पास आने को मजबूर कर देंगे सरकार।