गढ़वाल विवि से संबद्ध पांच अशासकीय कॉलेज अब श्रीदेव सुमन विवि से संबद्ध
देहरादून। गढ़वाल मंडल के हेनब गढ़वाल केंद्रीय विविद्यालय से सम्बद्ध सोलह अशासकीय महावियालयों में से पांच अशासकीय महाविद्यालयों द्वारा हेनबग केंद्रीय विवि से अनापत्ति प्राप्त होने के फलस्वरूप श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विविद्यालय द्वारा संबद्धता प्रदान की गयी है। संबद्धता पाने वाले महाविद्यालयों में बाल गंगा महाविद्यालय, सेन्दुल केमर, टिहरी गढ़वाल, एसएमज़ेएन पीजी कॉलेज, हरिद्वार, हर्ष विद्या मंदिर, रायसी, हरिद्वार, आरएम पीजी कॉलेज, गुरुकुल नारसन, हरिद्वार एवं केएल डीएवी पीजी कॉलेज रूड़की हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि शीघ्र ही अन्य महाविद्यालय भी राज्य विविद्यालय से सम्बद्ध हो जाएंगे, जिससे राज्य में एकीकृत और बेहतर उच्च शिक्षा के ढांचे के विकास में सहायता मिलेगी । उन्होंने कहा कि राज्य के तथा विविद्यालय के नियमों के तहत इनके विकास में यथा संभव सहयोग दिया जाएगा जिससे ये महाविद्यालय भी राज्य के उच्च शिक्षा के विकास में अपनी क्षमताओं का सही उपयोग करते हुए इसके विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकें । श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विविद्यालय कुलपति प्रो पीपी ध्यानी ने इन महाविद्यालयों की विविद्यालय की सम्बद्धता लेने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके संचालन और क्रियान्वयन में विविद्यालय स्तर से हर संभव सहयोग के प्रति आस्त किया है ।