कार दुर्घटना में एक की मौत, 3 जख्मी
थराली। जूनीधार-गोठिंडा-पार्था मोटर मार्ग पर आल्टो कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हुए। घायलों का सीएचसी थराली में इलाज चल रहा है। मंगलवार देर सायं आल्टो कार (यूके 11 ए 3508) थराली से गोठिंडा जा रही थी कि गोठिंडा जूनियर हाईस्कूल के पास कार असंतुलित होकर 500 मीटर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार सवार हरि राम पुत्र उमेद राम (50) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार कुंदन राम पुत्र सोबन राम (40), चंदन राम पुत्र सोबन राम (25) निवासी जूनीधार तथा दिक्की राम उर्फ दिग्पाल राम पुत्र मखरू राम (52) निवासी हरिनगर लेटाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी थराली लाया गया। बताया जा रहा है कि कार गिरने की आवाज आने पर गोठिंडा के ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस तथा तहसील प्रशासन को सूचना देकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे। तहसीलदार रवि शाह के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक राजकुमार सिद्धवाल, जगदीश प्रसाद गैरोला, रीता बिष्ट, पुलिस उप निरीक्षक अमित नौटियाल आदि घटना स्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुटे।