बाइक स्पेयर पार्ट शॉप में लगी भीषण आग
देहरादून। बुधवार की रात पटेल नगर थाना क्षेत्र के कारगी चौक स्थित एक बाइक स्पेयर पार्ट की दुकान में भीषण आग लग गई। आग दुकान की ऊपरी मंजिल में लगी थी। जिसे फायर कर्मिंयों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाने में सफलता हासिल की। हालांकि आग की इस घटना में काफी नुकसान बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात पटेल नगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि कारगी चौक स्थित एक बाइक स्पेयर पार्ट की दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर कर्मी और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे । मौके पर देखा कि दुकान की ऊपरी मंजिल पर भीषण आग लगी हुई थी । फायर कर्मिंयों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सर्वप्रथम दुकान की बिजली सप्लाई को बंद करवाया और आग बुझाना शुरू किया। घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद फायरकर्मी दुकान में तेजी से फैल रही आग को बुझाने में कामयाब हो सके। हालांकि तब तक दुकान में रखा काफी सामान जलकर नष्ट हो गया था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।