कुलदीप नैथानी ने पदभार ग्रहण करते ही नगर पंचायत चमियाला के तस्वीर को बदलने की बनाई रणनीति
रिपोर्ट… सत्य प्रकाश ढौडियाल
चमियाला। नगर पंचायत बनने के बाद लंबे समय से अपने कार्य अनुभवों को घनसाली में देते हुए हैं वर्तमान में विगत माह से अधिशासी अधिकारी चमियाला नगर पंचायत का कार्यभार ग्रहण किया और उनकी प्राथमिकता होगी कि नगर पंचायत चमियाला में सर्वप्रथम कार्यालय भवन की व्यवस्था करवाना ,तथा जनता को जाम से बाजार को निजात दिलाना है। साथ ही उन्होंने बताया अभी तक चमियाला नगर पंचायत में 29 लाख का सी सीखड़ी जा का निर्माण कार्य किया जा रहा है इसके अलावा नगर पंचायत के द्वारा स्वच्छता अभियान और अन्य कई कार्यक्रमों को किया जा रहा है।
नगर पंचायत में लगातार लंबे समय से जाम का सिलसिला जारी है जिस पर किसी भी अधिकारी ,नेताओं ने अपनी पहल नहीं की और ना ही इसका भी कोई ठोस कदम उठाए गए हैं ब चमियाला में किसी भी प्रकार की वाहन की पार्किंग व्यवस्था है ।सरकार को इस इन सारे मुद्दों पर सोचना होगा कि किस तरह नगर पंचायत को एक बार फिर दुरुस्त कर विकास की गतिविधियों को अमली जामा पहनाया जा सके ।क्योंकि चुनाव नजदीक है पार्टियां अपने अपने वादे जनता के बीच कर रही है लगातार जनप्रतिनिधि क्षेत्र में संपर्क में है परंतु इन सारी समस्याओं पर किसी की भी नजर नहीं जा रही है ।इसी संदर्भ में आज हमने मुलाकात की नगर पंचायत चमियाला के अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी से उन्होने बताया कि मै नगर पंचायत चमियाला की समस्याएं हैं उनके निस्तारण के लिए भरसक प्रयास कर रहा हूं।