राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मिले राज्यपाल गुरमीत सिंह
देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की। राज्यपाल ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के साथ मुलाकात कर उत्तराखंड के कई विषयों पर चर्चा की।
गुरुवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उत्तराखंड से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत हुई। बता दें कि 15 सितंबर (बुधवार) को लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत) ने बतौर राज्यपाल अपना पदभार ग्रहण किया। नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रदेश के 8वें राज्यपालः पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का 8वां राज्यपाल बनाया गया है। उन्हें चीन मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। करीब चार दशक तक सैन्य सेवा के बाद फरवरी 2016 में सेवानिवृत्त हुए।