सीएम धामी ने किया आईएसबीटी का औचक निरीक्षण
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरूवार को अचानक आईएसबीटी पहुंच गए। यहां उन्होंने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी पर कई खामियां देखीं। जिनको लेकर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर एक हफ्ते में सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल नहीं हुईं तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएम धामी ने वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों से भी कहा कि अगर व्यवस्थाएं ठीक नहीं होती हैं, तो वो तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री ऑफिस को अवगत कराएं। आपको बता दें पुष्कर सिंह धामी लगातार कभी दून अस्पताल, कभी आरटीओ तो कभी सचिवालय में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह कहीं भी कभी भी पहुंचकर निरीक्षण कर सकते हैं। इसलिए तमाम सरकारी दफ्तर अपनी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखें।