लंबगांव प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत ओनालगांव में एक महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए नई टिहरी भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार भदूरा पट्टी के ओनालगांव में राधा देवी पत्नी प्रवीण सिंह उम्र 23 वर्ष ने बीते बुधवार की रात अपने घर के कमरे के छत पर लगे लोहे की हुक पर फांसी लगाकर जान दी। जिसकी सूचना ससुराल वालों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी इंचार्ज कविता बर्थवाल पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सीएचसी चौंड पहुंची। सुबह शव पीएम के लिए नई टिहरी भेज दिया।
थाना प्रभारी इंचार्ज ने बताया कि मृतक महिला की शादी छ: माह पूर्व हुई थी। पति विदेश में होटल में नौकरी पर करता है। घटना के समय सास और ससुर घर पर थे पूछताछ करने पर मृतक महिला के सास एवं ससुर ने बताया कि वे दिन में अपनी खेतीबाडी के काम करने गये थे और शाम को जब वे घर लौटे तो बहू फांसी के फंदे पर लटकी मिली। उधर मृतक महिला पिता भगवान सिंह ने पुलिस को तहरीर दी और तहरीर में कहा कि ससुराल पक्ष के लोग मेरी बेटी को बार-बार दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। जिससे परेशान होकर मेरी बेटी ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की।