बदरीविशाल के दर्शनों से अभिभूत हुए भाष्कर खुल्बे
चमोली। प्रधानमंत्री के सलाहकार भाष्कर खुल्बे भगवान बदरीविशाल के दर्शनों से अभिभूत हो उठे। इस दौरान उन्होंने देश के अंतिम गांव माणा पहुंच कर सीमांतवासियों की सुध ली। बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान का जायजा लेने आए प्रधानमंत्री के सलाहकार भाष्कर खुल्बे ने बदरीनाथ मंदिर पहुंच कर भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। भगवान के दर्शनों से वह अभिभूत हो उठे। इस दौरान उन्होंने देशवासियों की खुशहाली की मनौती मांगी। उनके साथ पीएमओ में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल, डीएम, एसपी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर रावल ईर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, देवस्थानम बोर्ड के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, भाष्कर डिमरी, विकास सनवाल आदि ने उनकी जोरदार आगवानी की। इस दौरान खुल्बे देश के अंतिम गांव माणा पहुंचे। माणा में उन्होंने भगवान घंटाकर्ण के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया। माणा में प्रधान पीतांबर सिंह मोल्फा ने खुल्बे तथा घिल्डियाल समेत अन्य अधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद वह भीम पुल पहुंचे और भीम पुल स्थित अंतिम चाय की दुकान पर चाय की चुस्की ली। उन्होंने गणोश गुफा, व्यास गुफा तथा सरस्वती नदी व भीम पुल पहुंच कर दर्शनों का पुण्य लाभ हासिल किया।