पिता व दो पुत्रों ने तैरकर पूरी की 12 किलोमीटर की दूरी
नई टिहरी । प्रतापनगर के मोटणा गांव के रहने वाले त्रिलोक सिंह रावत और उनके दो पुत्रों ने टिहरी झील में 12 किलोमीटर की दूरी बिना लाइफ जैकेट पहने तैरकर पार किया। इस साहसिक कार्य के लिए उनकी प्रंशसा हो रही है। लोगों ने सरकार से इन्हें पुरस्कृत करने की मांग की है।
टिहरी बांध की झील के कोटी कलोनी से भल्ड़ियाना तक की 12 किमी. की दूरी तैरकर पार करने में पिता व उनके दो पुत्रों ने इतिहास रचा है। दोनों पुत्रों ने जहां यह दूरी साढ़े तीन घंटे में तय की वहीं पिता ने इस दूरी को तय करने में सवा चार घंटे लगाए। आइटीबीपी की टीम की निगरानी में मोटणा गांव निवासी त्रिलोक सिंह रावत उम्र 49 और उनके बेटे ऋषभ उम्र 18 और पारसवीर उम्र 15 वर्ष ने तैरकर 12 किलोमीटर दूरी तय की । जिसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। त्रिलोक रावत का कहना है कि उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति ली थी और उन्हें आइटीबीपी से सुरक्षा दी गई थी।