रेल लाइन निर्माण से खतरे में मरोड़ा गांव ग्रामीणों के मकानों व आंगन में पड़ी दरारें
रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण से ग्राम पंचायत मरोड़ा में मकानों एवं आंगन में दरारें पड़नी शुरू हो गई है, जिससे यहां के ग्रामीणों को भविष्य में खतरा पैदा होने का भय बना है। उन्होंने प्रशासन व रेलेवे बोर्ड से क्षेत्र का मौका मुआयना करने की मांग की है। मरोड़ा गांव के स्थानीय लोगों ने डीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि जनपद में पिछले लंबे समय से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का निर्माण कार्य चल रहा है। परियोजना में अधिकांश स्थानों पर सुरंगों का निर्माण हो रहा है। इन दिनों सुमेरपुर से गौचर के लिए रेल परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। गांवों के नीचे बन रही सुरंग भविष्य के लिए खतरा बन सकती है।
मरोड़ा गांव में सुंरग निर्माण होने से वहां भी दरारें पड़नी शुरू हो गई है। जिसमें देवी प्रसाद थपलियाल, गंगादत्त थपलियाल, भीम सिंह चौधरी, वीरेंद्र सिंह चौधरी, रायसिंह नेगी, विनोद सिंह नेगी, महेंद्र सिंह नेगी, समेत कई ग्रामीणों के भवन एवं प्रांगण में दरारे आ गई हैं। जिस कारण स्थानीय लोगों में खासा रोष बना हुआ है। कहा कि दरारें आने से भविष्य में कोई दुर्घटना घट सकती है तथा उन्हें जान माल का नुकसान भी हो सकता है। उन्होंने भविष्य के खतरे को देखते हुए प्रशासन व रेलवे विकास बोर्ड से क्षेत्र का मौका मुआयना करने की मांग की है। ताकि कोई सुरक्षा के उपाय किए जा सकें।