युवक हत्या मामले में 3 गिरफ्तार
जोशीमठ। जोशीमठ कोतवाली पुलिस ने एक युवक की गैर इरादतन हत्या और साक्ष्य छिपाने के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना में संलिप्त एक अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है। बताते चलें कि 15 सितंबर की रात्रि जोशीमठ के एटी नाले के समीप पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें चालक सावन कम्दी (27) निवासी बड़ागांव की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के पिता मोहन सिंह कम्दी की ओर से मामले में ढाक नाले के समीप हुई कार दुर्घटना और बेटे की मौत को लेकर आशंका जताते हुए कोतवाली जोशीमठ में शिकायत की गई। इस पर पुलिस की ओर से की गई जांच में ढाक नाले के समीप हुए इनोवा कार दुर्घटना में सावन कम्दी की मौत को लेकर कार में सवार हाथरस निवासी अमन कुमार वर्मा, बड़ागांव निवासी आशीष भंडारी तथा हरेंद्र भंडारी व एक अज्ञात द्वारा शव को पिकअप वाहन में रख कर एटी नाले के समीप पहाड़ी से गिराने के साक्ष्य सामने आए। कोतवाल राजेंद्र खोलिया ने बताया कि मामले में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने चार लोगों पर गैर इरादतन हत्या व साक्ष्य छिपाने को लेकर मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है।