कार दुर्घटना में नदी में डूबे शिक्षकों का नहीं चला पता
रेस्क्यू अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा
उत्तरकाशी। पुलिस, राजस्व पुलिस,एसडीआरएफव एनडीआरएफ के रेस्क्यू कार्य जारी रहने पर भी बीते रोज डुंडा धनारी के पास भाकड़ा के पास भागीरथी नदी मे गिरने से नदी में डूबे दो शिक्षकों का कोई पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू टीम अभी भी घटना डटी है तथा नदी में सर्च अभियान चला रही है।
बीते रोज देवीधार रनाड़ी मोटर पर एक कार भागीरथी नदी में गिर गई थी,जिससे कार में सवार शिक्षक बुद्धिलाल पुत्र बरफू लाल निवासी भल्डियाना डांग निवासी उम्र 39 वर्ष व बिजेंद्र जोशी पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी भेलुंता थाना लंबगाव उम्र 40वर्ष कार के साथ नदी में डूब गये थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलस, राजस्व पुलिस,एसडीआरएफ व एनडीआरएफ का बचाव दल मौके पर पंहुचा और उसने नदी में रेस्क्यू कार्य शुरू किया। टिहरी से गोताखोर भी बुलाये गये। दो दिनों तक नदी में लगातार रेस्क्यू कार्य चलाये जाने पर भी नदी में डूबे दोनों शिक्षकों को कोई पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू टीम का अब भी नदी में सर्च अभियान जारी है।