सुरक्षा गार्ड भर्ती मेला 11 से
चमोली। एसआईएस इंडिया लिमिटेड तथा भारतीय दक्षता परिषद नई दिल्ली के तत्वाधान में सुरक्षा गार्ड भर्ती के लिए 11 से 14 अक्टूवर तक रोजगार मेला लगेगा।
युवाओं को अब सुरक्षा गार्ड में नौकरी पाने का अवसर मिला है। इसके तहत चमोली जिले के सभी विकास खंडों में सुरक्षा गार्ड की भर्ती रैली का 11 से 14 अक्टूवर तक आयोजन किया गया है। जोशीमठ व दशोली ब्लाक में 11 अक्टूबर, घाट व पोखरी में 12 अक्टूबर, कर्णप्रयाग व गैरसैंण में 13 अक्टूबर तथा नारायणबगड, थराली व देवाल में 14 अक्टूबर को भर्ती मेला लगेगा। रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी के भर्ती अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा गार्ड भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास, आयु सीमा 21 से 37 वषर्, ऊंचाई 168-170 तथा वजन न्यूनतम 56 किग्राहोना आवश्यक है। अभ्यर्थियों को समस्त दस्तावेजों व आधारकार्ड की फोटोकापी के साथ भर्ती स्थल पर आना होगा। बताया कि जो अभ्यर्थी चयनित होंगे उनसे रुपए 350 पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 11500 से 14000 रूपए मासिक मानदेय के साथ पीएफ, ग्रेज्युटी, बोनस, ईएसआई व रहने की सुविधा दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के मोबाइल नंबर 7838221517 पर संपर्क किया जा सकता है।