युवक ने पुल से छलांग लगा कर दी जान
गौचर। पालिका क्षेत्र के भट्टनगर साकेत नगर निवासी दर्शन सिंह बिष्ट के छोटे पुत्र योगी ने लोड़िया गाड पुल से छलांग लगा कर आत्म हत्या कर ली है। मामला एक मोबाइल चोरी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार जनपद चमोली के थराली से एक मोबाइल चोरी हो गया था। इसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूछताछ के लिए दर्शन सिंह के लड़के योगी को चौकी में बुलाया था। उसके साथ उसकी बड़ी बहन भी थी लेकिन उसने चौकी में ही सबको चकमा देकर भाग कर लोड़ियागाड पुल पर पहुंचते नीचे छलांग लगा दी। बिना देर किए एसडीआरएफ ने पुलिस व स्थानीय जनता के सहयोग से बमुश्किल उसे खाई से निकालकर गौचर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि श्रीनगर पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया है। इससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया है।