चमोली। चमोली के समीप बदरीनाथ हाईवे पर सड़क दुर्घटना में नोएडा के तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में तीन तीर्थयात्री घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार चमोली कस्बे में सड़क दुर्घटना में रविवार सायं नोएडा के तीर्थयात्रियों की कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसे में तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। घटना सायं साढे चार बजे के आसपास की बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन में जुटी। बारिश के कारण खतरनाक बने रास्ते के कारण रेस्क्यू टीम को मुश्किलों का सामना करना पडा। बताया जा रहा है कि घटना में तीन लोग अकाल मौत के शिकार हो गए। इनमें दो लोगों ने दुर्घटना स्थल पर ही दम तोडा तो एक की जिला चिकित्सालय गोपेर में मौत हुई है। रेस्क्यू टीम ने तीन घायलों को निकालकर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय गोपेर में भर्ती कर लिया है। बताया जा रहा है कि कार में नोएडा के सेक्टर 11 के हरेंद्र तथा संदीप तंवर, सेक्टर 12 के सुशील अवाना, सेक्टर 46 के अक्षित चौहान, सेक्टर 27 के दीपक, सेक्टर 82 के अरविंद सवार थे। सभी यात्री बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आए थे। बदरीनाथ से वापस नोएडा जाते वक्त चमोली कस्बे के समीप यह दर्दनाक हादसा हुआ।