पति की हत्या कर खुद फांसी पर झूली महिला
रुद्रपुर। शहर के मोहल्ला रम्पुरा में एक युवती ने पति का धारदार हथियार से गला काट कर एवं सिर में ईट मार कर कत्ल दिया और खुद फांसी पर लटक गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक शहर के मोहल्ला रम्पुरा निवासी 30 वर्षीय सुनील दिवाकर की शादी माुपुरी स्वार निवासी गीता के साथ आठ वर्ष पहले हुई थी। बीती रात करीब तीन बजे गीता ने सोते हुए सुनील के सिर में ईट मार दी। इसके बाद उसने धारदार हथियार से गला रेत दिया। घटना के वक्त मृतक सुनील के मां बाप और उसके तीन बच्चे घर में ही सो रहे थे।
बताया जाता है कि गीता ने हत्या के बाद सारा सामान भी पैक कर लिया। इस बीच उसकी अपने कथित प्रेमी से बात हुई, जो उसके फोन रिकार्ड से पता चला। माना जा रहा है कि ऐन वक्त पर प्रेमी के धोखा दे दिया। बाद में गीता ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तड़के युवक की मां उठी तो उसने पुत्र और पुत्र वधु की लाशें देखी। मृतक के परिजनों का कहना है कि गीता की सुनील से पटरी नहीं बैठती थी। वह मायके में रह रही थी। हाल में ही उसे समझौता करके बुलाकर लाए थे। सुनील के पिता का आरोप है कि गीता का किसी बबलू नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। तड़के में गीता की उससे बात भी हुई है, जिसका नंबर गीता की डायलिंग लिस्ट में है। सूचना पर सीओ व कोतवाल मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।