उपनल कार्मिकों का प्रोत्साहन भत्ता बढ़ा
देहरादून। शासन ने उपनल कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ते में वृद्धि कर दी है। शासन द्वारा अपर सचिव मेजर योगेंद्र यादव की ओर से आज जारी आदेश में कहा गया है कि 10 वर्ष तक के अनुभव पर 4800 प्रति माह, 10 वर्ष से अधिक के अनुभव पर 5800 प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा।इसके साथ ही उपनल कर्मचारियों की एक बढी मांग पूरी हो गयी है।वही इसके साथ ही अब कम से कम हर उपनल कार्मी को न्यूनतम 17 हजार 800 रुपये प्रतिमाह मिलना तय हो गया है ।