हरिद्वार। कनखल पुलिस ने रविवार को लोगों की सूचना पर सती घाट के पास लोहा मण्डी घाट गंगनहर से दो अधेड़ व्यक्तिों के शव बरामद किये है। शिनाख्त के प्रयास किये गए पर सफलता नहीं मिली है। शव दो-तीन दिन पुराने लग रहे थे। शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
कनखल थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि सतीघाट के पास लोहा मण्डी घाट गंगनहर से दो अधेड़ व्यक्तियों के शव मिलने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंच कर शवों को पानी से बाहर निकाल कर शिनाख्त के प्रयास किए पर सफलता नहंी मिली। मृतकों की उम्र करीब 55-60 के बीच थी। शव दो से तीन पुराने लग रहे थे। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया। शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं।