दिसंबर तक टिकट फाइनल कर देगी कांग्रेस: हरीश रावत
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस
देहरादून। पूर्व सीएम और कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा है कि कांग्रेस दिसंबर तक विधानसभा प्रत्याशियों के टिकट फाइनल कर देगी। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस संगठन में जल्दी टिकट बंटवारे को लेकर कई दौर का मंथन हो चुका है और पार्टी रणनीतिकारों की कोशिश है कि समय रहते टिकट बांट दिए जाएं ताकि उम्मीदवारों को जनता में जाकर अपनी बात कहने का पर्याप्त समय मिल सके। हरदा ने एक बार फिर दोहराया कि बागियों की पार्टी में वापसी होगी लेकिन पार्टी की रीति-नीति और चुनावी संभावनाओं के अनुरूप ही एंट्री होगी। वैसे बता दें कि अब तक के सभी चुनावों में कांग्रेस की रणनीति यह रही है वह पहले सत्ताधारी भाजपा के प्रत्याशियों की सूची का इंतजार करती है। यहां तक कि बहुत सारे टिकट को कांग्रेस नामांकन के आखिरी दिन भी बांटती है। ऐसे में अगर सचमुच कांग्रेस भाजपा से पहले ही सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर देती है तो यह नई बात होगी।
जाहिर है कांग्रेस टिकट बंटवारे के झगड़े को इस बार जल्दी सुलझा लेना चाहती है ताकि आखिरी समय की बगावत और भितरघात के डैमेज का कंट्रोल किया जा सके। लेकिन कई सीटों पर बागियों के आने न आने को लेकर जो सियासी हालात हैं और जिन सीटों पर पार्टी की स्थिति बेहतर कमजोर है, तब टिकट पर जल्दी फैसला करना कठिन चुनौती भी हो सकता है।