देहरादून । राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शाह शनिवार को सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का आरंभ एवं शिलान्यास करेंगे। साथ ही भाजपा की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक भी करेंगें। केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को लेकर राज्य के सहकारिता एवं प्रोटोकल मंत्री डॉ़ धन सिंह रावत के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी आयोजन स्थल का निरीक्षण कर शासन-प्रशासन के अधिकारियों को कोविड प्रोटोकाल के प्रावधानों के तहत कार्यक्रम के आयोजन के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रशासन सहित शासन के तमाम अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सूबे के सहकारिता मन्त्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को अंतिम रूप देकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन के अधिकारियों को कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकल का विशेष ध्यान रखने को कहा गया। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शनिवार सुबह 11:20 पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। गृह मंत्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना, फ्ैक्स कंप्यूटराइजेशन, गंगाअमृत गंगाजल, विभागीय पत्रिका ‘सहकार से समृद्धि’ का विमोचन के साथ ही दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत शून्य ब्याज दर पर महिला समूहों को चैक वितरण शामिल है। इसके उपरांत केन्द्रीय मंत्री सभा स्थल पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। भोजनावकाश के उपरांत केन्द्रीय गृह मंत्री प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक भी लेंगे। दोपहर बाद केन्द्रीय गृह मंत्री पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के लिए रवाना होंगे, कुछ घंटे वहां बिताने के बाद देर शाम विशेष विमान से वापस नई दिल्ली लौट जायेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सहकारिता विभाग द्वारा केंद्रीय मंत्री के समक्ष फ्ैक्स कम्प्यूटराइजेशन के संदर्भ में डाक्यूमेंट्री के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। इसके अलावा शाह उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक द्वारा प्रायोजित उत्तराखंड सहकारी बैंकिंग प्रशिक्षण संस्थान, सिंघनिवाला की भूमि का शिलान्यास करेंगे। विभागीय मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में उत्तराखंड की मातृ शक्ति को समर्पित एवं महिलाओं के सर से घास का बोझ कम करने के लिए राज्य सरकार की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना के सम्बंध में लघु फि़ल्म का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। जिसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा साइलेज फैडरेशन के माध्यम से उत्पादित साइलेज चारा का वितरण कर मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का आरंभ करेंगे।
आयोजन स्थल के निरीक्षण के दौरान राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, मेयर ऋषिकेश अनीता ममगांई, अध्यक्ष राज्य सहकारी बैंक दान सिंह रावत, रेशम फेडरेान के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, के साथ ही काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।