धानाचूली/नैनीताल। कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नैनीताल जनपद में मुक्तेर थाने के अंतर्गत रामगढ़ विकासखंड के प्यूड़ा गांव में स्थित कॉटेज पर तोड़फोड़ व आगजनी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार तोड़फोड़ का आरोप हिंदूवादियों पर लगा है। बताया जा रहा है इन लोगों ने खुर्शीद द्वारा हिंदू धर्म के बारे में की गई विवादित टिप्पणियों को लेकर की है।
उल्लेखनीय है कि सलमान खुर्शीद अपनी पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या : नेशनहुड इन अवर टाइम्स’ में कथित तौर पर हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी समूहों बोको हरम और आईएसआईएस के जिहादी इस्लाम से करने को लेकर हिंदूवादियों के निशाने पर हैं। मुक्तेर के थाना प्रभारी आसिफ खान ने मौके से बताया कि इस मामले में कांग्रेस नेता के प्यूड़ा स्थित कॉटेज के केयर टेकर सुंदर राम ने राकेश कपिल व अन्य 20 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर मिली है। आगे मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज करने जा रही है। राकेश कपिल स्थानीय दुकानदार एवं हिंदूवादी संगठनों से जुड़े बताये गए हैं। मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बताई गई है। मुक्तेर से पुलिस बल मौके पर बना हुआ है।