पहली दिसम्बर से खत्म हो जाएंगे सभी चेकपोस्ट
देहरादून। शासन ने पहली दिसम्बर से प्रदेश के सभी परिवहन चेकपोस्ट खत्म कर ऑनलाइन सिस्टम को मजबूत करने का निर्णय लिया है। परिवहन सचिव डा. रंजीत कुमार सिन्हा ने इस संबंध में आज आदेश किये है। सिन्हा ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए टैक्स को ऑनलाइन किया जा रहा है। इससे लोगों को घर बैठे टैक्स भुगतान की सुविधा मिलेगी। आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार के गत पांच सितम्बर के पत्र के अनुसार अंतरराज्यीय परिवहन को अवरोध रहित बनाने के लिए वाहन चेकपोस्टों को समाप्त किये जाने के निर्देश के दृष्टिगत राज्य के परिवहन विभाग के सभी चेकपोस्टों को पहली दिसम्बर से समाप्त किये जाने का निर्णय लिया गया है। इनके समाप्त होने के बाद परिवहन कर की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी।