G-KBRGW2NTQN 14 फरवरी को उत्तराखंड की 70 सीटों पर होगा चुनाव – Devbhoomi Samvad

14 फरवरी को उत्तराखंड की 70 सीटों पर होगा चुनाव

देहरादून। उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणभेरी शनिवार को बज गई। उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव  की तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया। वुनाव आयोग के अनुसार उत्तराखण्ड में चुनाव 14 फरवरी  को होंगे। दोपहर 3.30 बजे चुनाव आयोग  ने विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि सभी पांच राज्यों में कुल 7 चरणों में ही चुनाव संपन्न करवाया जाएगा। 10 मार्च 2022 को मतगणना की जाएगी।
उत्तराखंड में फिलहाल भाजपा की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हैं। मुख्य विपक्षी दल के तौर पर कांग्रेस है, जो भाजपा से पहले सत्ता में रह चुकी है। कुल 70 विधानसभा सीटों पर होने वाले इस चुनाव के लिए इस बार आम आदमी पार्टी ने भी ताल ठोकी है। उत्तराखंड चुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान, आचार संहिता लागू करने के नियम और कोविड के तहत रैलियों आदि को लेकर उठाए जाने वाले खास कदमों पर आज चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर नज़र गहमागहमी का माहौल है। उत्तराखंड में कुल 81 लाख 43 हजार 922 वोटर्स हैं, जिनके वोट को लेकर भाजपा और कांग्रेस इस चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टियां हैं। हालांकि आप इस मुकाबले को त्रिकोणीय कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *