आईआईटी में एक करोड़ के गबन में पूर्व क्लर्क गिरफ्तार
रुड़की। यहां आईआईटी में एक करोड़ के गबन के मामले में दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी हो गई है। जांच में सामने आया था कि गिरफ्तार दूसरे आरोपित के खाते में भी गबन की रकम ट्रांसफर की गई थी। आईआईटी के प्रशांत गर्ग ने 11 दिसम्बर 2020 को सिविल लाइंस पुलिस में तहरीर देकर बताया था कि सीनियर असिस्टेंट क्लर्क ने अपने 13 निजी खातों में संस्थान के करीब 1.05 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। मामले में आरोपित धीरज कुमार उपाध्याय मूल निवासी पटेरहा थाना पडरौना जिला कुशीनगर, यूपी हाल बंघेड़ी महावतपुर रुड़की को 26 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। उसकी जेल में बंदी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी। पुलिस ने एक दूसरे आरोपित क्लर्क राजेश कुमार निवासी सोलानीपुरम को गिरफ्तार कर लिया है।