श्रीनगर में पंखे से लटका मिला व्यक्ति का शव
श्रीनगर। नगर में एक व्यक्ति पंखे से झूल कर मौत को गले लगा लिया है। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी से परेशान था व कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी घर से अपने मायके चली गयी थी। जिसके बाद से वह तनाव में था। घटना श्रीनगर के टम्टा मोहल्ले क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार टम्टा मोहल्ला निवासी विजय कुमार व उसके पत्नी की आपस में नहीं बन रही थी। जिसके चलते विजय कुमार काफी तनाव में था। बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली की विजय कुमार अपने घर पर पंखे से लटका हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली श्रीनगर से मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार (40) के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी की विजय पंखे से लटका हुआ है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।