G-KBRGW2NTQN क्रिकेटर ऋषभ पंत खतरे से बाहर, मैक्स में इलाज जारी – Devbhoomi Samvad

क्रिकेटर ऋषभ पंत खतरे से बाहर, मैक्स में इलाज जारी

गत दिवस रुड़की के पास नारसन बार्डर पर भीषण कार हादसे में हो गए थे घायल
दून के मैक्स अस्पताल में चल रहा इलाज
देहरादून। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में जारी है। गत दिवस दिल्ली से रुड़की अपने घर आने के दौरान क्रिकेटर ऋषभ की मर्सडीज बैंज कार रुड़की के नारसन बार्डर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। अल सुबह हुए भीषण कार दुघर्टना में ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मैक्स अस्पताल लाया गया। अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्लास्टिक सर्जन व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनका उपचार कर रही है। उनकी हालत स्थिर बताई गई है और वह खतरे से बाहर हैं।
शनिवार को दूसरे दिन भी विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी रही। बताया जा रहा है कि ऋषभ के माथे पर दो टांके लगे हैं और चेहरे पर चोट वाले हिस्से की प्लास्टिक सर्जरी हो चुकी है। एमआरआई जांच में पता चला है कि उनके दिमाग और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आई है। हालांकि उनके पैर में फ्रैक्चर है। घुटने व टखने का भी स्कैन होना है। कलाई, घुटने और ऐड़ी के लिगामेंट में इंजरी है। सूत्रों ने बताया कि लिगामेंट में इंजरी के चलते डाक्टरों ने ऋषभ को इंग्लैंड या आस्ट्रेलिया में इलाज के लिए सजेस्ट किया है। ताकि रिवकरी जल्द हो सके। हालांकि फिलवक्त ऋषभ का इलाज मैक्स अस्पताल में ही चल रहा है। बताया जा रहा है कि लिंगामेंट में इंजरी के कारण ऋषभ को क्रिकेट के मैदान में वापस आने में लंबा समय लग सकता है।
वहीं सुबह को अभिनेता अनुपम खेर व अनिल कपूर ने भी मैक्स अस्पताल पहुंचकर क्रिकेटर ऋषभ पंत के स्वास्थ्य का हाला जाना। बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ऋषभ के स्वास्थ्य में सुधार है। उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं। बताया कि बातचीत के दौरान उन्होंने ऋषभ को हंसाया भी। अपील की है कि सभी लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग करनी चाहिए। खानपुर के विधायक उमेश शर्मा ने भी अस्पताल पहुंचकर क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल जाना। वह देर तक अस्पताल में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *