ऋषभ की जान बचाने वाले ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर को सम्मानित करेगी प्रदेश सरकार
गणतंत्र दिवस के दिन किया जाएगा सम्मानित: पुष्कर सिंह धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि प्रदेश सरकार क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा कि ड्राइवर और कंडक्टर ने अपनी जान पर खेलकर ऋषभ का जीवन बचाया। सीएम ने कहा कि ड्राइवर व कंडक्टर ने दिल्ली देहरादून हाईवे पर खुद अपनी आंखों से डिवाइडर से टकराने के बाद ऋषभ की कार को कई बार पलटते और आग लगते देखा। उन्होंने इस आपात स्थिति में ऋषभ की तुरंत मदद की। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मैक्स अस्पताल में भर्ती भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल चाल जानने पहुंचे थे।
उन्होंने डॉक्टरों से ऋषभ के स्वास्थ्य सुधार के बारे में पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत की माता एवं उनकी बहन से मैक्स अस्पताल में लगभग एक घंटे तक मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ऋषभ के इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से पूरी मदद की जायेगी।
बता दें कि शुक्रवार 30 दिसंबर को सुबह करीब साढ़े पांच बजे ऋषभ नारसन बॉर्डर के पास हम्मादपुर झाल के पास तब गंभीर हादसे के शिकार हो गए थे जब वह अपनी मां से मिलने दिल्ली से रुड़की आ रहे थे। हालांकि वह बाल-बाल बच गए लेकिन उनके माथे पैर व पीठ पर चोट है। उनकी प्लास्टिक सर्जरी होनी है माना जा रहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट कराया जाएगा।
हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को हरियाणा रोडवेज ने मानवता की सेवा के लिए 30 दिसंबर को सम्मानित किया है। उनके मुताबिक उन्होंने जलती कार से ऋषभ को निकाला अगर थोड़ी देर हो जाती तो बचाना मुश्किल हो जाता क्योंकि कार में भयानक आग लग गई थी।