समाज को स्वस्थ्य रखने में फार्मासिस्टों का महत्वपूर्ण योगदान
देहरादून। श्री देव भूमि इंस्टीटय़ूट ऑफ एजुकेशन साइंस एण्ड टैक्नालाजी में वि फार्मासिस्ट दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर समाज को स्वस्थ्य रखने में फार्मासिस्टों के योगदान को महत्वपूर्ण बताया गया।
सोमवार को पौंधा स्थित संस्थान में कार्यक्रम का शुभारंभ जीएमपी फार्मा इंस्टीटय़ूट के फाउंडर डायरेक्टर डा.सुमन्त बहुखण्डी, जीईयू में बायोटैक्नोलाजी के प्रोफेसर डा.निशान्त राय, डा. निशान्त श्रीवास्तव, संस्थान के अध्यक्ष श्रीनिवास नौटियाल, निदेशक शिवानन्द पाटिल ने किया।
बतौर मुख् अतिथि डा. बहुखंडी ने अपने व्याख्यान में वायरल टीकों का परिचय, टीकों के प्रकार, वायरल टीकों का उत्पादन, गुणवत्ता नियंतण्रपरीक्षण विधि, टीकाकरण से जुड़ी मांग और जोखिम पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही फाम्रेसी का औद्योगिक क्षेत्र में भागीदारी, महत्व आदि से अवगत कराया।
संस्थान के अध्यक्ष श्रीनिवास नौटियाल ने कहा कि फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज एवं चिकित्सालय में नई बिमारी की दवाई के निर्माण एवं अनुसंधान में फाम्रेसी की बहुत बड़ी भूमिका रहती है। इस मौके पर फाम्रेसी विभाग के ओवेद सिंह, मनीषा राणा समेत अनेक लोग मौजूद थे।