सड़क हादसे में अंग्रेजी प्रवक्ता की मौत, एक घायल
पुरोला। सांकरी जखोल मोटर मार्ग पर शकरौला के पास ऑल्टो कार वाहन दुघर्टनाग्रस्त हो गया। इसमें एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, सांकरी जखोल मोटर मार्ग पर शकरौला के पास देर शाम करीब ऑल्टो कार सड़क मार्ग से 30 मीटर खाई गिर गई। इसमें सांकरी जीजीआईसी में कार्यरत जखोल गांव निवासी दफ्तर सिंह (35) पुत्र हाकम सिंह रावत की मौके पर ही मौत हो गई। जखोल निवासी राजेंद्र (30) पुत्र युद्धवीर सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतक दफ्तर सिंह स्कूल में अंग्रेजी के प्रवक्ता थे, जबकि घायल राजेंद्र समाज शास्त्र के अध्यापक हैं। दोनों लोग स्कूल से अपने गांव जखोल जा रहे थे।