यूकेडी ने नियुक्त किए जिला प्रभारी
नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत बना रहे अपनी नई टीम
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने अपनी नई टीम के गठन की शुरुआत कर दी है। पहले चरण में उन्होंने जिला प्रभारी नियुक्त किए हैं। बताया कि जिला प्रभारी के बाद नगर, ब्लॉक व न्याय पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी।
केंद्रीय अध्यक्ष के हवाले से यूकेडी के केंद्रीय कार्यालय प्रभारी सुनील ध्यानी ने बताया कि प्रतापशाही को दिल्ली प्रदेश का प्रभारी व बिहारी लाल को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा बहादुर सिंह रावत को हरिद्वार, रविन्द्र वशिष्ठ को देहरादून, जय प्रकाश उपाध्याय को उत्तरकाशी, पंकज व्यास को टिहरी, महेन्द्र रावत को पौड़ी, राजेन्द्र बिष्ट को चमोली, आनंद सिंह असगोला को ऊधमसिंहनगर, सुशील उनियाल को नैनीताल, भुवन जोशी को बागेर, शिव सिंह रावत को चंपावत, इंद्र सिंह मनराल को अल्मोड़ा, रमेश थलाल को पिथौरागढ़, भानू मेहरा को डीडीहाट, हरजाप को काशीपुर, श्याम सिंह नेगी को हल्द्वानी, सरिता पुरोहित को हरिद्वार महानगर, बृजमोहन सजवाण को देहरादून महानगर, मोहन सिंह असवाल को ऋषिकेश, विजयंत सिंह को रुद्रप्रयाग और सतेन्द्र भट्ट को श्रीनगर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।