थल सेना के कैप्टन की सड़क हादसे मे मौत, साथी घायल
हादसे के बाद आरोपित चालक मौके से फरार, तलाश जारी
देहरादून। बीती देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के सेंट्रियो मॉल के बाहर हुए एक सड़क हादसे में थल सेना के कैप्टन की मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद आरोपित कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार बीती देर रात कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सेंट्रियो मॉल के बाहर एक कार का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पर डालनवाला और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर एक कंटेनर ट्रक से टकराकर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें कार सवार दोनों शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इन्हें पुलिस ने उपचार के लिए तत्काल मैक्स हॉस्पिटल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद कार चालक सृजन पांडे (27) पुत्र परमात्मा पांडे निवासी गोमती नगर लखनऊ (हाल तैनाती इंजीनियर रेजीमेंट क्लेमेंटाउन) को मृत घोषित कर दिया।
वह थल सेना में कैप्टन के पद पर नियुक्त थे, जबकि कार सवार दूसरे शख्स सिद्धार्थ मेनन निवासी देहराखास पटेलनगर का मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा है। कंटेनर चालक एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।