पीएम के आने से जागेर धाम को मिलेगी नई पहचान: मुख्य सचिव
अल्मोड़ा। मुख्य सचिव एसएस संधू ने बुधवार को जागेर धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शौकियाथल हेलीपैड से लेकर जागेर धाम के बीच व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने जागेर धाम में पूजा-अर्चना कर राज्य व देश की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने डीएम विनीत तोमर से पीएम दौरे के संबंध में जानकारी प्राप्त की। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाए। कहा कि जागेर धाम की देश-विदेश में बहुत मान्यता है।
कुमाऊं के मानसखंड में भी जागेर धाम का विशेष स्थान है। इसलिए इस धाम का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। जागेर धाम का जल्द ही जीर्णोद्धार होगा। कहा कि पीएम के आने से जागेर में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। साथ ही स्थानीय लोगों की आर्थिकी में इजाफा होगा। इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार, एसएसपी राम चंद्र राजगुरु सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।