कैबिनेट का फैसला : आईटीआई के बाद हिंदी परीक्षा देने पर माना जाएगा 10वीं व 12वीं पास
देहरादून। राज्य सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इससे आईटीआई करने वाले अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता में एक बड़ा फायदा मिलेगा। सोमवार को लिये गये निर्णय के अनुसार आठवीं पास आईटीआई सर्टिफिकेट धारी को हाईस्कूल पास व हाईस्कूल पास आईटीआई सर्टिफिकेट धारी को इंटरमीडिएट की मान्यता मिल जाएगी। बशत्रे उन्हें हिंदी परीक्षा अलग से पास करनी होगी।
आज मंत्रिमंडल द्वारा इस पर विचार किया कि वर्तमान में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से 2 वर्षीय और उससे अधिक अवधि का औद्योगिक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्रशिक्षणार्थियों द्वारा व्यवसायिक प्रमाण पत्र तो प्राप्त किया जाना है, किन्तु उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर, नैनीताल की हाईस्कूल (कक्षा-10) या इण्टरमीडिएट (कक्षा-12) के समकक्ष न होने के कारण उक्त प्रशिक्षणार्थियों को पुन: हाईस्कूल या इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होना होता है। इससे उन्हें अतिरिक्त श्रम एवं समय लगता है। इससे ऐसे युवाओं का मनोबल भी टूटता है। इसे देखते हुये ऐसे छात्र-छात्रायें जिन्होंने कक्षा-8 उत्तीर्ण करने के बाद मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से 2 वर्षीय या उससे अधिक औद्योगिक प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है उसे विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर द्वारा आयोजित हाईस्कूल की प्राइवेट परीक्षा के माध्यम से हिन्दी विषय में उत्तीर्ण करना होगा। इसके बाद उसे हाईस्कूल के समकक्ष मान लिया जाएगा।
यही स्थिति कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थी को शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा आयोजित इण्टरमीडिएट (कक्षा 12 ) की हिन्दी विषय की परीक्षा व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में उत्तीर्ण करने पर परिषद की इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने की समकक्षता प्रदान की जाएगी।